US Deport Indians: America ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया है. दावा किया गया है कि उनके हाथ-पैरों में बेड़ियां बांधकर उन्हें सैन्य विमान से वापस भेजा गया. Indian Immigrants | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि अमेरिका के इमीग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट अथॉरिटी ने एसओपी का पालन किया. विपक्ष ने संसद में यह मुद्दा उठाते हुए केंद्र से मामले को देखने की मांग की थी.
#donaldtrump #indiandeportation #487indians #america #usa #illegalmigrants #usarmy #SOP